Ajay AryaAjay Arya 27-Mar-2025
(20361 View)

चार दिवसीय चेटीचंड महोत्सव की शुरुआत नगर कीर्तन से की गई

चार दिवसीय चेटीचंड महोत्सव की शुरुआत नगर कीर्तन से की गई

देवली में पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा 30 मार्च को चेटीचंड त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा, इसको लेकर गुरुवार से नगर कीर्तन का आयोजन कर महोत्सव की शुरुआत की गई।
पंचायत के अध्यक्ष विनोद धर्मानी ने बताया कि चार दिन तक प्रातः नगर कीर्तन का आयोजन होगा। बच्चों के खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, महिलाओं द्वारा भगवान झूलेलाल के गीत संगीत, जयपुर से आए कलाकारों द्वारा झूलेलाल की जीवनी का संगीतमय वर्णन, वाहन रैली, शोभा यात्रा, लंगर प्रसादी सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel