राजमहल निवासी अवधेश भार्गव का मोबाइल देवली जाते वक्त पनवाड़ मोड पर सड़क के किनारे गिर गया। पीछे से आ रहे बोटुंदा निवासी रामनारायण वर्मा को यह मिला। उन्होंने फोन उठा कर उन्हें इसकी जानकारी दी एवं उन्हें वापस लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया। अवधेश ने उन्हें मिठाई खिलाकर धन्यवाद दिया।
ईमानदारी जिंदा है, सड़क किनारे मिले मोबाइल को मालिक को लौटाया

