Ajay AryaAjay Arya 24-May-2025
(13475 View)

रैगर महासभा का जागरूकता अभियान कल से

रैगर महासभा का जागरूकता अभियान कल से

अखिल भारतीय रैगर महासभा द्वारा समाज में जागरूकता को लेकर महासभा आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को राजमहल से किया जाएगा। 
जिलाध्यक्ष शंकर लाल हाथीवाल ने बताया कि इसके तहत समाज में व्याप्त कुरीतियों के उन्मूलन, शिक्षा, अंधविश्वास, नशे से दूर रहने के लिए युवाओं को जागरूक किया जाएगा। महामंत्री रामभज वर्मा ने बताया कि महासभा को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक नए सदस्य बनाये जाएंगे। सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर पात्र परिवारों को लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। 25 मई से 30 मई तक विभिन्न गांवो में जाएंगे।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel