Ajay AryaAjay Arya 19-Jul-2025
(6020 View)

प्रथम विजेता शील्ड जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भेंट की 

प्रथम विजेता शील्ड जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भेंट की 

68 वे राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता 14 वर्षीय का आयोजन डूंगरपुर में हुआ जिसमें टोंक जिले की छात्रा टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्राओं ने प्रथम विजेता शील्ड जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भेंट की।
प्रथम हैंडबॉल टीम में से चार छात्राओं का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ। चारों छात्राओं द्वारा राज्य स्तर पर प्रथम शील्ड निशा गुर्जर, पूजा गुर्जर, अंजना धाकड़, राधिका गुर्जर व शा. शि.देवीलाल वैष्णव ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय माताजी का थांवला ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रा. शि. को भेंट की। पीओ वसुधा शर्मा व प्रधानाध्यापक लोकेश मीणा ने राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाली छात्रों को धन्यवाद दिया।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel