Ajay AryaAjay Arya 19-Jul-2025
(6042 View)

स्काउट गाइड ने विद्यालय में वृक्षारोपण किया, भामाशाह ने विद्यार्थियों को नोटबुक वितरित की

स्काउट गाइड ने विद्यालय में वृक्षारोपण किया, भामाशाह ने विद्यार्थियों को नोटबुक वितरित की

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय देवली में शनिवार को हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत नो बैक डे गतिविधि के तहत स्काउट गाइड द्वारा एक पेड़ मां के नाम सघन वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य राजीव कुमार शर्मा, खुर्शीद जहां, श्रद्धा मीना दमयंती बालोटीया एवं गाइड प्रभारी आशा मीणा तथा छात्राएं उपस्थित रही। 
राउमावि टोडा का गोठड़ा में आज विद्यालय स्टाफ़ व विद्यार्थियों ने पौधारोपण किया। प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर ने अध्यापकों व विद्यार्थियों को अपने घरों पर भी अधिक से अधिक पौधारोपण करने के निर्देश दिए। 
राउमावि थांवला मे शनिवार को वृक्षारोपण किया गया। संस्था प्रधान वसुधा शर्मा ने बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी तथा कार्मिक को पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया ह,ै उसके अनुरूप गड्ढे खुदवाकर पौधे लगाए गए है। ये कार्यक्रम विद्यार्थियों को प्रकृति से जोड़ने का प्रयास भी है।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सरोली में अध्ययनरत विद्यार्थियों को भामाशाह ओमप्रकाश जैन एवं रजत जैन की तरफ से 500 उत्तर पुस्तिकाएं वितरित की गई। उत्तर पुस्तिकाएं पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। विद्यालय परिवार ने भामाशाहों का आभार प्रकट किया।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel