Ajay AryaAjay Arya 19-Jul-2025
(6420 View)

प्रजापति समाज की बैठक कल चांदली माताजी स्थित धर्मशाला में 

प्रजापति समाज की बैठक कल चांदली माताजी स्थित धर्मशाला में 

प्रजापति समाज के निःशुल्क सामूहिक सम्मेलन को लेकर 20 जुलाई को चांदली माताजी के प्रजापति समाज धर्मशाला में समाज की बैठक धर्मशाला अध्यक्ष रामकरण प्रजापति की अध्यक्षता में किया जाएगा। 
द्वारका प्रसाद प्रजापति ने बताया कि बैठक में सामूहिक विवाह सम्मेलन पर चर्चा की जाएगी जिसमें समाज द्वारा आर्थिक सहयोग, भोजन एवं टेंट लाइट आदि व्यवस्थाओं पर चर्चा होगी। सामूहिक विवाह सम्मेलन फरवरी माह में फुलेरी दोज पर प्रस्तावित है जिसमें समाज से प्रस्ताव भी आमंत्रित किए जाएंगे ताकि सम्मेलन को सफल बनाया जा सके। 
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel