केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर औपचारिक रूप से तैनात किया गया है। सीआईएसएफ को चरणबद्ध तरीके से शामिल किया जाएगा जिसमें प्रारंभिक तैनाती 900 कर्मियों की होगी। सीआईएसएफ अब अपने एविएशन सिक्योरिटी ग्रुप के तहत देश भर के 71 हवाई अड्डों को सुरक्षा प्रदान कर रहा है।
औपचारिक अधिस्ठापन समारोह नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आयोजित किया गया और इसमें महानिदेशक प्रवीर रंजन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में बिनीता ठाकुर अपर महानिदेशक एपीएस भी उपस्थित थीं। समारोह के दौरान कैप्टन बीवी जेके शर्मा सीईओ एनएमआईए ने प्रतीकात्मक रूप से हवाई अड्डे की चाबियाँ सुनीत शर्मा वरिष्ठ कमांडेंट एवं एनएमआईए के चीफ एयरोड्रोम सिक्योरिटी ऑफिसर को सौंपीं। सीआईएसएफ पूरे हवाई अड्डे और उससे जुड़ी सुविधाओं के लिए व्यापक सुरक्षा कवच प्रदान करेगा तथा यात्री और कार्गाे संचालन में वृद्धि के अनुरूप चरणबद्ध रूप से कार्मिकों को बढ़ाया जाएगा। हवाई अड्डे की सुरक्षा में पूर्व प्रशिक्षित सीआईएसएफ कर्मियों को एनएमआईए की सुविधाओं से प्री.इंडक्शन फेमिलियराइजेशन कराया गया है। उन्हें ऑपरेशनल रेडीनेस एंड एयरपोर्ट ट्रांसफर प्रक्रियाओं का भी प्रशिक्षण दिया गया है।
सीआईएसएफ को सौंपी नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा व्यवस्था










