राज्य सरकार के निर्देशानुसार 3 नवम्बर से 8 नवम्बर तक शहरी सेवा शिविर-2025 फोलोअप शिविरों का आयोजन नगर पालिका कार्यालय परिसर देवली में किया जाएगा।
अधिशाषी अधिकारी सुरेष कुमार मीणा ने बताया कि शहरी सेवा शिविर-2025 के अन्तर्गत दी गई छूटों का लाभ उक्त अवधि में भी प्रभावी होगा। अतः शहरी सेवा शिविर-2025 फोलोअप शिविरों में वार्ड सं. 1 से 35 तक के आमजन राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं।
शहरी सेवा शिविर-2025 का फोलोअप शिविर 3 से 8 नवम्बर तक










