Ajay AryaAjay Arya 14-Nov-2025
(11349 View)

जन सेवा समिति देवली के तत्वावधान मे निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन लैंस प्रत्यारोपण शिविर कल

जन सेवा समिति देवली के तत्वावधान मे निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन लैंस प्रत्यारोपण शिविर कल

जन सेवा समिति देवली एवं सहाय हॉस्पिटल आई रिसर्च सेन्टर सोसाइटी जयपुर के संयुक्त तत्वावधान मे निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन लैंस प्रत्यारोपण (बिना टाके वाला ) शिविर 15 नवम्बर शनिवार को आयोजित किया जाएगा।
समिति अध्यक्ष नवल किशोर मंगल ने बताया कि नैत्र विशेषज्ञ डा. सोनू कुमार शर्मा के सहयोग से शिविर मे आंखों के विभिन्न रोगो मोतियाबिंद, कालापानी, ग्लूकोमा, रैटिनोपैथी, मायोपिया की जांच कर परामर्श दिया जायेगा एंव मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। अध्यक्ष ने बताया कि शिविर मे चयनित रोगियों को जयपुर ले जाकर हॉस्पिटल में निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा तथा रोगियों को जयपुर ले जाने तथा वापस लाने, चश्मा, भोजन एवं रहने की व्यवस्था निशुल्क रहेगी। शिविर संयोजक कन्हैया लाल लुनिवाल ने बताया कि मरीज अपना वोटर पहचान पत्र अथवा राशनकार्ड की प्रति व मोबाइल नंबर साथ में लाए।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel