Ajay AryaAjay Arya 27-Nov-2025
(2871 View)

नगरपालिका की बैठक 5 दिसम्बर को : अनुकम्पात्मक नियुक्ति, पीएचईडी को भूमि आवंटन, गार्डन किराये पर देने पर होगी चर्चा

नगरपालिका की बैठक 5 दिसम्बर को : अनुकम्पात्मक नियुक्ति, पीएचईडी को भूमि आवंटन, गार्डन किराये पर दे

नगरपालिका मण्डल देवली की साधारण सभा 5 दिसम्बर को प्रातः 11.15 बजे नगरपालिका सभा भवन में पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा ने बताया कि बैठक में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के मृतक आश्रित को अनुकम्पात्मक नियुक्ति, जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग को पम्प हाऊस, स्वच्छ जलाशय निर्माण हेतु भूमि आवंटन एवं नगरपालिका देवली क्षेत्र में स्थित उद्यानों को सामाजिक संस्थाओं को कार्यक्रम आयोजित करने हेतु किराये पर देने पर विचार विमर्श किया जाएगा।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel