Ajay AryaAjay Arya 27-Nov-2025
(2669 View)

राजकीय महाविद्यालय में छात्राओं को दी विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी

राजकीय महाविद्यालय में छात्राओं को दी विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी

राजकीय महाविद्यालय देवली में गुरुवार को महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में लड़कियों को लाभान्वित योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया।
प्राचार्य ने बताया की कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सहायक आचार्य डॉ. वंदना यादव ने छात्राओं को राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्तियों में मुख्यमंत्री राजश्री योजना, कालीबाई भील उड़ान योजना, इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना, मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना तथा स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति योजना जैसी अनेक योजनाओं के बारे में बताया। इस मौके पर प्राचार्य ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बालिका शिक्षा में सुधार हुआ है तथा वह सशक्तिकरण की ओर कदम बढ़ा रही है। कार्यक्रम का संचालन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. ज्योति गुप्ता द्वारा किया गया।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel