भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में शत–प्रतिशत कार्य पूर्ण करने पर
उपखंड अधिकारी रूबी अंसार के आदेशानुसार तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरिनारायण वैष्णव के मार्गदर्शन में
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गावड़ी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में प्रधानाचार्य रविशंकर मीणा ने एसआईआर कार्य में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले बीएलओ एवं उनके सहयोगियों को सम्मानित किया। अध्यापक द्वारका प्रसाद प्रजापति ने बताया कि भाग संख्या 30, 57, 58, 59, 60, 62 एवं 52 के बीएलओ एवं सहयोगियों को सम्मान प्रदान किया । जिनमें धर्मवीर, बद्रीलाल मीणा, बुद्धिराज मीणा, भंवरलाल मीणा, रामनिवास, दुर्गालाल मीणा, नरोत्तम चौधरी, रणवीर सिंह मीणा, कल्पना चौधरी, राजेश परोता, अनिरुद्ध शर्मा, निर्मला जाट, द्वारका प्रसाद प्रजापति, शम्भूलाल मीणा, बुद्धि प्रकाश मीणा, ललित नावरिया एवं रूपशंकर महावर शामिल है।
एसआईआर में शत प्रतिशत उपलब्धि पर बीएलओ सम्मानित










