जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक टोंक राजेश कुमार शर्मा एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने मंगलवार को देवली ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण कर जिला समान परीक्षा एवं शैक्षिक संबलन कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण दल ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय देवली गांव, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजमहल तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजमहल का दौरा किया। इस दौरान जिला समान परीक्षा से जुड़ी तैयारियों,कक्षानुसार व्यवस्थाओं, निगरानी, रिकॉर्ड संधारण एवं परीक्षा अनुशासन की समीक्षा की। अधिकारियों ने शिक्षा संबलन के अंतर्गत विद्यालयों में छात्र–छात्राओं की शैक्षिक प्रगति, वर्कबुक संधारण, गृहकार्य, मिड-डे मील व्यवस्था तथा नर्सरी कक्षाओं की गतिविधियों का विस्तृत निरीक्षण कर संतोष व्यक्त किया।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित प्रधानाचार्यों एवं स्टाफ सदस्यों को शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने, नियमित अकादमिक अनुशासन बनाए रखने और विद्यार्थियों की सीखने की गति सुधारने हेतु आवश्यक दिशा–निर्देश एवं संबलन प्रदान किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण कर जिला समान परीक्षा व्यवस्था व शैक्षिक संबलन पर जताया संतोष










