Ajay AryaAjay Arya 11-Jan-2024
(20511 View)

भागवत कथा में श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का किया वर्णन, कालिया नाग मर्दन सहित इंद्र का तोडा अहम 

भागवत कथा में श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का किया वर्णन, कालिया नाग मर्दन सहित इंद्र का तोडा अहम 

देवली के अटल उद्यान के समीप टीन शेड प्लेटफार्म चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन कथा वाचक प्रिया किशोरी ने श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया। 
प्रिया किशोरी ने बताया कि पूतना राक्षसी ने बालकृष्ण को उठा लिया और स्तनपान कराने लगी। श्रीकृष्ण ने स्तनपान करते-करते ही पुतना का वध कर उसका कल्याण किया। उन्होंने बताया कि कालिया नाग द्वारा यमुना को जहरीली करने के कारण श्रीकृष्ण ने कालिया नाग का मर्दन किया। श्रीकृष्ण द्वारा ब्रजवासियों से इंद्र की पूजा छोडकर गिर्राज जी की पूजा शुरू कर दी तो इंद्र ने कुपित होकर  भारी बरसात शुरू कर दी। तब कृष्ण भगवान ने गिर्राज को अपनी कनिष्ठ अंगुली पर उठाकर ब्रजवासियों की रक्षा की और इंद्र का मान मर्दन किया। तब इंद्र को भगवान की सत्ता का अहसास हुआ और इंद्र ने भगवान से क्षमा मांगी व कहा हे प्रभु मैं भूल गया था की मेरे पास जो कुछ भी है वो सब कुछ आप का ही दिया है। इस दौरान मानसी गंगा की उत्पत्ति की कथा भी विस्तार से बताई। कथा में राधे कृष्ण गोविंद गोपाल राधे राधे भजन पर भक्तों ने खूब आनंद उठाया। गोवर्धन भगवान की पूजा करने के साथ ही 56 भोग लगाया गया। बुधवार को कथा में मुख्य यजमान गणेश शर्मा कुंचलवाड़ा रोड एवं गुरुवार को कथा में मुख्य यजमान सत्यनारायण शर्मा ज्योति कॉलोनी ने सपत्नीक पूजा की।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel