Ajay AryaAjay Arya 19-Apr-2024
(7636 View)

मतदाता जागरूकता के लिए वॉक थॉन का आयोजन, फूलों से रंगोली एवं गुब्बारे उड़ा कर दिया मतदान का संदेश

मतदाता जागरूकता के लिए वॉक थॉन का आयोजन, फूलों से रंगोली एवं गुब्बारे उड़ा कर दिया मतदान का संदेश

लोक सभा चुनाव को लेकर सतरंगी सप्ताह के तहत शुक्रवार को ब्लॉक स्तर पर वॉक थॉन का आयोजन किया गया, जिसे नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी पवन शर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामराय मीणा ने नगरपालिका से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्काउट संघ के सचिव द्वारका प्रसाद प्रजापति ने बताया कि स्काउट गाइड ने 26 अप्रैल को होने वाले लोक सभा चुनाव के लिये मतदाताओं को जागरूक किया। 
 

राउमावि देवडावास मे छात्र छात्राओं व विद्यालय के स्टाफ ने फूलों से रंगोली बनाकर मतदान हेतु प्रेरित किया।  प्रधानाचार्य जय कुमार जैन ने बताया कि अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए रोजाना विद्यालय में गतिविधि आयोजित की जा रही है। 
महात्मा गांधी बालिका विद्यालय दूनी में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत गुब्बारों पर मतदान के लिए प्रेरित करने के स्लोगन लिखकर उड़ाए गए।
माध्यमिक नव कलिका शिक्षण संस्थान नासिरदा में विद्यार्थीयों को बताया गया कि वे अपने माता-पिता को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान छात्र छात्राओं के द्वारा वोट की आकृति बनाकर संदेश दिया गया।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel