Ajay AryaAjay Arya 19-Apr-2024
(7517 View)

महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव 21 अप्रेल को, वाहन रेली समैत होंगे कई कार्यक्रम

महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव 21 अप्रेल को, वाहन रेली समैत होंगे कई कार्यक्रम

भगवान महावीर स्वामी के 2623 वें जन्म कल्याणक महोत्सव पर 21 अप्रेल को विशाल वाहन रेली निकाली जाएगी।
सकल जैन युवा मंच के दिनेश जैन ने बताया कि प्रातः 8 बजे वाहन रेली पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पटेल नगर से प्रारम्भ होकर पेट्रोल पम्प एसबीआई बैंक, भरतपुर हाउस, आदीनाथ मंदिर, अटल उद्यान के बाहर से होते हुए, मेन मार्केट होते हुए चन्द्र प्रभु मन्दिर से छतरी चोराहा होते हुए ममता सर्किल, किसान टाकीज़ के पास से श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर होते हुए बस स्टेंड के सामने से युनानी अस्पताल होते हुए पार्श्वनाथ धर्मशाला के बाहर से शान्ति नाथ मन्दिर के बाहर से टेलीफोन एक्सचेंज से भगवान महावीर उद्यान होते हुए पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पटेल नगर में समापन होगा। 
भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक दिवस को भव्यता रूप देते हुए पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पटेल नगर की महिलाओं तथा बच्चो द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 
रिंकू जैन ने बताया कि 19 अप्रेल को खेलकूद प्रतियोगिता व शाम को 7 बजे महिलाओं द्वारा भक्तामर पाठ व प्रश्नोत्तरी, म्यूजिकल हाऊजी का आयोजन किया जाएगा। 20 अप्रेल को शाम 7.30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम व 21 की शाम पारितोषित वितरण समारोह द्वारा कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel