Ajay AryaAjay Arya 23-Apr-2024
(6660 View)

पृथ्वी दिवस पर अखिल भारतीय मारवाड़ी सखी सहेली की बहनों ने धरती मां के सम्मान और देखभाल का संकल्प लिया

पृथ्वी दिवस पर अखिल भारतीय मारवाड़ी सखी सहेली की बहनों ने धरती मां के सम्मान और देखभाल का संकल्प ल

अखिल भारतीय मारवाड़ी सखी सहेली शाखा देवली की सभी बहनों ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर रात को 8ः30 से 9ः30 तक 60 मिनट तक अपने-अपने घरों की बिजली बंद रखी और इन 60 मिनट में बिजली की बचत द्वारा किए गए सकारात्मक कर्म अपने पर्यावरण व पृथ्वी को समर्पित किये। सभी ने पृथ्वी की रक्षा को अपना सामूहिक दायित्व समझते हुए धरती मां के सम्मान और देखभाल का संकल्प लिया। 
अध्यक्ष नीतू मंगल ने बताया कि यह कार्य अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा चलाई गई राष्ट्रीय मुहिम हरित घड़ी अंर्तगत किया गया। जिसमें सभी ने अपनी धरा को सुरक्षित करने का कदम आगे बढ़ाया। इसमें भारत के 23 प्रदेशों की 17000 शाखाओं की सभी बहनों ने अपना योगदान दिया। इस अवसर पर बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुये क्लब की सदस्याओं द्वारा बेजुबान पशु पक्षियों के दाने-पानी की व्यवस्था के लिए अपनी-अपनी सुविधानुसार अलग अलग जगह जाकर कुल 51 परिंडे बांधे गए और उनमें दाने-पानी की व्यवस्था की जिम्मेदारी भी ली।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel