Ajay AryaAjay Arya 23-Apr-2024
(6585 View)

रंगोली बना कर मतदान के लिए जागरूक किया, बूथों पर भौतिक सुविधाओं का किया निरीक्षण

रंगोली बना कर मतदान के लिए जागरूक किया, बूथों पर भौतिक सुविधाओं का किया निरीक्षण

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीजवाड में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत रंगोली बना दीपदान कर, लालच पर होगी चोट सोच समझ कर करेंगे वोट का संदेश देकर  महिलाओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया। 
विद्यालय मीडिया प्रभारी सुगन चन्द कुमावत ने बताया कि इस मौके पर आँगनबाडी कार्यकर्ता कौशल्या, ईन्द्रा शर्मा, संगीता, बीएलओ अनिल कुमार, शिवपाल मीणा, पंचायत सहायक सीमा जाट, ग्राम विकास अधिकारी निर्मला कुमारी,  विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे। 
बूथों का किया निरीक्षण-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवडावास मे सेक्टर ऑफिसर पंकज विजय ने 3 बूथों का अवलोकन कर भौतिक सुविधाओं को देखा तथा फर्नीचर, जल व छाया आदि व्यवस्था को देखकर निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जय कुमार जैन, सुपरवाइजर दोलतसिह व संबंधित बीएलओ उपस्थित थे। यह जानकारी शाला मीडिया प्रभारी शिक्षक तुलसीराम गोतम ने दी।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel