Ajay AryaAjay Arya 08-May-2024
(6110 View)

विश्व थैलेसीमिया दिवस पर विशेष : रक्तदान करें ताकि जरूरतमंद की जिंदगी बचाई जा सके

विश्व थैलेसीमिया दिवस पर विशेष : रक्तदान करें ताकि जरूरतमंद की जिंदगी बचाई जा सके

देवली में स्थित केशव ब्लड सेंटर द्वारा जहां आमजन को आवश्यकता पर ब्लड उपलब्ध करवाया जाता है वहीं थैलेसीमिया रोग से ग्रसित बच्चों को निशुल्क ब्लड उपलब्ध करवाया जाता है।
ब्लड सेंटर से जुड़े मुकेश पुरी ने बताया की थैलेसीमिया एक अनुवांशिक रक्त रोग है जो जन्म से होता है, ऐसे मरीज के जीवन पर ब्लड की जरूरत पड़ती है तथा हर महीने में दो बार ब्लड चढ़ाया जाता है। उन्होंने बताया कि यह बच्चा लोहारिया कला का है जिसके हर महीने में दो बार ब्लड चढ़ता है और इस प्रकार के तीन बच्चे इस ब्लड सेंटर पर रजिस्टर्ड है जिनको बिना रिप्लेसमेंट और बिना टेस्टिंग चार्ज के ब्लड उपलब्ध करवाया जाता है तथा जीवन भर उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने बताया की थैलेसीमिया से ग्रसित रोगी के लिए हमेशा ब्लड की जरूरत रहती है इसलिए रक्तदाता ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करें ताकि ऐसे बच्चों की मदद हो सके। साथ ही अपने क्षेत्र के थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों को चिन्हित कर केंद्र पर बताएं।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel