मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राम राय मीणा ने मंगलवार को उपखण्ड के राजकीय विद्यालयों में एफएलएन गतिविधियों का निरीक्षण किया।
स्वतंत्रता सेनानी भूराराम गुर्जर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजमहल प्रधानाचार्य रमेश चंद्र मीणा ने बताया कि शिक्षा अधिकारी ने शैक्षणिक गतिविधियों सहित कक्षा कक्षा में साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में वृक्षारोपण भी किया गया।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांवड़ी एफएलएन प्रभारी शिक्षक विजय बिष्ट ने बताया कि कक्षा 1 से 5 तक के छात्र छात्राओं को बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान की जानकारी देते हुए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की। इस दौरान प्रधानाचार्य दयाल राम मीणा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पुनर्वास कॉलोनी अंबापुरा प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि सीबीईईओ व पीईईओ दयाल राम मीणा ने विद्यालय में चल रहे प्रवेश उत्सव, पौधारोपण, जिओ टेक, एफएलएन, एमडीएम आदि का निरीक्षण किया। सीबीईओ ने नामांकन वृद्धि व पौधारोपण पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा।