Ajay AryaAjay Arya 27-Apr-2025
(2016 View)

महावीर दिगंबर जैन मंदिर की कार्यकारिणी घोषित

महावीर दिगंबर जैन मंदिर की कार्यकारिणी घोषित

श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर एवं धर्मशाला ट्रस्ट देवली के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पदम कुमार पाटनी ने कार्यकारिणी की घोषणा की है।
कार्यकारिणी में संरक्षक हुकम सेठी, डॉ. विमल, उपाध्यक्ष संजय काला, गोविंद बाकलीवाल, मंत्री महावीर सांड़ला, कोषाध्यक्ष अनिल बाकलीवाल, सांस्कृतिक मंत्री राजकुमार कोठारी, प्रवक्ता पवन पाटनी, धर्मशाला प्रभारी राजकुमार अजमेरा, मंदिर व्यवस्था एवं शांति धारा प्रभारी राजेंद्र लुहारिया, पदम अजमेरा पाठशाला प्रभारी मनोज अजमेरा, मीडिया प्रभारी महावीर बाकलीवाल तथा रविंद्र पाटनी सहित 20 सदस्य बनाए गए हैं।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel