Ajay AryaAjay Arya 26-Apr-2025
(2286 View)

परशुराम मंदिर एवं वैदिक विद्यालय भवन का शिलान्यास 29 अप्रेल को

परशुराम मंदिर एवं वैदिक विद्यालय भवन का शिलान्यास 29 अप्रेल को

देवली में 29 अप्रैल मंगलवार को श्री भगवान विष्णु के छठे अवतार एवं ब्राह्मण समाज के आराध्य देव भगवान परशुराम मंदिर एवं वैदिक विद्यालय भवन का शिलान्यास किया जाएगा। समाज के सत्यनारायण सरसडी ने बताया कि नेवरबाग बालाजी के सामने प्रस्तावित भूमि पर दोपहर 12:15 बजे शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel