भीषण गर्मी से पक्षियों को बचाने के लिए जन सेवक भानु प्रताप सिंह मीणा ने दर्जनों गांवो के धार्मिक स्थलों, सरकारी संस्था व निजी स्थानों पर परिंडे बांधे। भानु ने संग्रामपुरा, बीजवाड़, श्रीनगर, क्रांतिचंद्रपुरा, मानपुरा आदि गांवों में 150 से अधिक पानी के परिंडे बांधे तथा आमजन से भी परिंडा लगाने की अपील की ताकि भीषण गर्मी से बेजुबान पक्षी जान बचा सके।
पक्षियों को गर्मी से बचाने के लिए बांधे परिंडे

