देवली खंड के चांदली मंडल में 2 फरवरी को विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें खंड सह कार्यवाह पानमल खींची, खंड बौद्धिक प्रमुख महावीर नामा, खंड सेवा प्रमुख डॉ. पप्पू लाल जांगिड़ के सानिध्य में कार्य समिति का गठन किया गया।
समिति में सर्वसम्मति से सुखलाल धाकड़ संयोजक. बद्रीलाल गुर्जर सहसंयोजक रामस्वरूप डागर कोषाध्यक्ष. भंवरलाल वैष्णव सहकोषाध्यक्ष. महावीर शर्मा सचिव. नंदलाल गुर्जर को सहसचिव बनाया गया। कार्यक्रम में पूरे मंडल में वाहन रैली एवं माताजी के सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। गांव में भगवा पताके लगाई जाएगी।
विराट हिंदू सम्मेलन की तैयारी बैठक आयोजित










