Ajay AryaAjay Arya 24-Jan-2026
(625 View)

अभिभाषक संघ ने देवली में "ए डी जे" कोर्ट खुलवाने की मांग की, विधायक ने पूर्ण सहयोग का दिया आश्वासन

अभिभाषक संघ ने देवली में

अभिभाषक संघ देवली ने टोंक में देवली उनियारा विधायक राजेन्द्र गुर्जर से जनसुनवाई कार्यक्रम मे भेंट कर देवली क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग "ए डी जे कोर्ट" की प्रस्तुत करी। अभिभाषक संघ अध्यक्ष ललित चौहान ने बताया कि विधायक ने आमजन की समस्याओं को समझा और समाधान के लिए त्वरित एवं प्रभावी आश्वासन दिया।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel