देवली के समीप बनास नदी के किनारे हर बुधवार को की जाने वाली आरती के आयोजन को लेकर सोमवार को श्रदालुओं द्वारा बोरडा गणेशजी को निमंत्रण दिया गया।
उल्लेखनीय है कि देवली के समीप बोरड़ा गणेश जी स्थान पर बनास नदी के किनारे गंगा नदी की तर्ज पर ही हर बुधवार की शाम आरती का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान के तहत सोमवार को बोरडा गणेशजी को निमंत्रण दिया गया। प्रथम आरती 19 मार्च बुधवार से प्रारंभ होगी। आरती शाम 7 बजे की जाएगी।
बनास नदी की आरती हेतु गणेशजी को दिया निमंत्रण

