Ajay AryaAjay Arya 10-May-2025
(1136 View)

एक रक्तदान देश के नाम: खून बहा देते हैं सैनिक अपने देश की मिट्टी के खातिर, आओ हम भी रक्तदान करें किसी के जीवन के खातिर

एक रक्तदान देश के नाम: खून बहा देते हैं सैनिक अपने देश की मिट्टी के खातिर, आओ हम भी रक्तदान करें किस

परिक्षेत्र के समस्त जागरूक रक्तदाताओं से निवेदन है अपने नजदीकी ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान कर संकट के समय में अपने ब्लड बैंक को किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रखें। यह हम सबकी जिम्मेदारी भी है, यही जागरूक रक्तदाताओं का कर्तव्य है। साथियों क्षेत्र में कैंप लगाए या सुविधा अनुसार समय निकालकर ब्लड सेंटर पर रक्तदान करने के लिए पहुंचे। रक्त सैनिक बनकर संकट के समय में देश हित में योगदान देवें।
देवली में रक्तदान के लिए स्थान -केशव ब्लड सेंटर, पेट्रोल पंप चौराहा बड़ौदा बैंक बिल्डिंग के ऊपर 
आपका रक्तदान कई अनमोल रिश्ते बचा सकता है।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel