देवली में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन अभिलाषा जेफ अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट देवली की अध्यक्षता में किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत में सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट देवली से 85 प्रकरण रखे जिनमें 60 प्रकरण लोक अदालत की भावना से निस्तारित हुए। अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट देवली से 44 प्रकरण रखे गये जिनमें से 24 प्रकरणों का निस्तारण हुआ। ग्राम न्यायालय से 26 प्रकरण में से 15 प्रकरण निस्तारित हुए। सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट दूनी से 30 प्रकरण रखे गये जिनमें से 21 प्रकरण निस्तारित किये गये। तालुका विधिक सेवा समिति देवली में कुल 1028 प्रिलिटिगेशन प्रकरण रखे गये जिनमें से 34 प्रकरण का निस्तारण किया जाकर 6205268 रूपये की रिकवारी हेतु समझौता हुआ। इस प्रकार लोक अदालत बैंच द्वारा कुल 154 प्रकरणों को लोक अदालत की भावना से निस्तारण किया गया। लोक अदालत बैंच में सदस्य वीरेन्द्र सिंह शेखावत तहसीलदार देवली एवं राजेन्द्र जैतरवाल अधिवक्ता नियुक्त रहे तथा लोक अदालत के दौरान रीडर पुष्पेन्द्र अग्रवाल, भजन लाल मीणा, महेश लक्षकार एवं बृजमोहन शर्मा क० सहायक तथा बैंक के शाखा प्रबन्धक व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ 154 प्रकरणों का निस्तारण

