Ajay AryaAjay Arya 25-May-2025
(2433 View)

खाद्य सुरक्षा विभाग ने फलों के लिए नमूने, कृत्रिम रंगों का उपयोग पाए जाने पर होगी कार्रवाई

खाद्य सुरक्षा विभाग ने फलों के लिए नमूने, कृत्रिम रंगों का उपयोग पाए जाने पर होगी कार्रवाई

खाद्य सुरक्षा विभाग ने देवली में कार्यवाही करते हुए दो गोदाम से फलों के नमूने लिए जिन्हें जांच हेतु जयपुर भिजवाया जाएगा तथा कृत्रिम रंगों का उपयोग पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदनलाल गुर्जर ने बताया कि खाद्य सुरक्षा आयुक्त के निर्देशानुसार रसायनों एवं कृत्रिम रंगों के उपयोग से तैयार किए गए फल व सब्जियों के नमूने लेकर जांच करवाने हेतु 30 मई तक अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत देवली में बालाजी फ्रूट कंपनी एवं कृष्ण फ्रूट कंपनी से आम, अनार, केला, पपीता, तरबूज, नींबू व सेब के अलग-अलग 10 नमूने लिए। इसी प्रकार बालाजी फ्रूट कंपनी से लगभग 30 किलो तरबूज को नष्ट किया गया। लिए गए नमूनों को विश्लेषण हेतु केंद्रीय प्रयोगशाला जयपुर में जांच हेतु भिजवाया जाएगा।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel