मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राम राय मीणा ने पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली में चल रहे समर कैंप का औचक निरीक्षण किया।
प्रशिक्षक शिशुपाल चौधरी ने बताया कि सीबीईओ ने कैंप में बच्चों के लिए आयोजित रुचिकर और शिक्षाप्रद गतिविधियों का अवलोकन किया। समर कैंप में बच्चे अपनी रुचि के अनुसार विभिन्न गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। कीर्ति काबरा बच्चों को पारंपरिक मांडना कला सिखा रही हैं, जबकि अनीता वर्मा प्रिया पांचाल और भावना शर्मा बच्चों को नृत्य की बारीकियां सिखा रही हैं। अलका बंसल बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट के माध्यम से अपनी रचनात्मकता को निखारने का अवसर दे रही हैं। सीबीईओ ने बच्चों की प्रतिभा और प्रशिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। विशेष रूप से, उन्होंने कीर्ति काबरा द्वारा विद्यालय के प्रवेश द्वार पर बनाए गए सुंदर मांडना की प्रशंसा की और धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मनीष चाष्टा, पप्पू लाल प्रजापत, शंकर लाल हाडा, अनीता चौहान सहित सभी दक्ष प्रशिक्षक उपस्थित थे। यह समर कैंप बच्चों के लिए नई स्किल्स सीखने और अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मंच साबित हो रहा है।
समर कैंप का सीबीईओ ने किया निरीक्षण, बच्चे सीख रहे हैं नई स्किल्स

