उपखंड के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी में स्काउट गाइड के तत्वाधान में प्रधानाचार्य भंवर लाल कुम्हार के निर्देशन में चल रहे कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर समर कैंप का मंगलवार को अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देवली प्रधान लाल मीणा ने औचक निरीक्षण किया।
पीएम श्री प्रभारी सुरेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि निरीक्षण के दौरान छात्रों से रूबरू होते हुए एसीबीईओ ने कहा कि इस प्रकार के कैंप प्रतिभाओं को निखारने का अच्छा मंच है। इनसे बालक बालिकाओं का शारीरिक व मानसिक विकास सुदृढ़ होता है। एसीबीईओ ने डांस क्लास, आर्ट एंड क्राफ्ट क्लास, रंगोली, मेंहदी, मांडना क्लास, कंप्यूटर क्लास, इंडोर आउटडोर गेम्स, सिलाई आदि क्लासेज को देखा और छात्र छात्राओं से मुखातिब होते हुए विभिन्न जानकारियां प्राप्त की और उनका उत्साह बढ़ाया व आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर कैंप प्रभारी अशोक गौतम, व्यवस्थापक महावीर प्रसाद बडगूजर ,दक्ष प्रशिक्षक लादू लाल मीणा, गिरधारी लाल शर्मा, रेखा मीणा, मुकेश गुर्जर, त्रिलोक कलाल, श्वेता माथुर, संगीता जैन, सरोज वर्मा आदि उपस्थित थे।
प्रतिभा को निखारने का अच्छा मंच है समर कैंप, एसीबीईओ ने समर कैंप का निरीक्षण कर बच्चों का बढ़ाया उत्साह

