Ajay AryaAjay Arya 25-May-2025
(2466 View)

शिक्षक हितों के लिए होगा निर्णायक आंदोलन, वाहन जत्था कल देवली पहुंचेगा

शिक्षक हितों के लिए होगा निर्णायक आंदोलन, वाहन जत्था कल देवली पहुंचेगा

राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) की तहसील कार्यकारिणी की बैठक शिशुपाल चौधरी की अध्यक्षता में देवली में संपन्न हुई। बैठक में कोटा से आ रहे शिक्षक वाहन जत्था का स्वागत करने पर चर्चा की गई।
चौधरी ने बताया कि कोटा संभाग से 21 मई को शुरू हुआ शिक्षक वाहन जत्था 26 मई को सुबह 9 बजे देवली पहुंचेगा। सरौली मोड़ पर दूनी नगरफोर्ट के शिक्षकों द्वारा जत्थे का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद जत्था छान बाईपास पहुंचेगा, जहां टोडारायसिंह और मालपुरा ब्लॉक के शिक्षकों द्वारा सभा और स्वागत समारोह आयोजित होगा। तत्पश्चात, जत्था टोंक पहुंचकर रात्रि विश्राम करेगा। 27 मई को टोंक से शिक्षकों का पैदल मार्च जयपुर के लिए प्रारंभ होगा। 2 जून 2025 को जयपुर में हजारों शिक्षक विशाल प्रदर्शन करेंगे, जिसमें लंबित मांगों पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया जाएगा। टोंक जिला अध्यक्ष प्रकाश चौधरी, जिला मंत्री रामप्रसाद धाकड़, जिला संरक्षक ज्ञानसिंह सांसी, लादूलाल जाट सहित जिला कार्यकारिणी के सदस्य देवली में वाहन जत्थे के स्वागत के लिए उपस्थित रहेंगे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel