Ajay AryaAjay Arya 26-May-2025
(2039 View)

कीर समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लेने हेतु विधायक राजेन्द्र गुर्जर को दिया निमंत्रण पत्र 

कीर समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लेने हेतु विधायक राजेन्द्र गुर्जर को दिया निमंत्रण पत

नगरफोर्ट के माण्डकलां में 5 जून गंगा दशमी को होने वाले कहार कीर-केवट-कश्यप-मेहरा स्वजातीय समाज के तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लेने हेतु देवली उनियारा विधायक राजेन्द्र गुर्जर को टोंक कार्यालय पर जाकर निमंत्रण पत्र दिया।
डॉ. नरेन्द्र मेहरा ने बताया कि समिति के पदाधिकारियों ने विधायक का साफा पहनाकर स्वागत कर निमंत्रण पत्र दिया। इसी प्रकार प्रदेशाध्यक्ष हरिनंद कहार के सानिध्य में ऊर्जा एवं टोंक प्रभारी मंत्री हीरा लाल नागर को भी सामूहिक विवाह सम्मेलन मे आने का निमंत्रण पत्र दिया और अतिथियों ने सम्मेलन में आने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर समिति के कई पदाधिकारी मोजूद थे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel