Ajay AryaAjay Arya 26-May-2025
(1913 View)

शिक्षक संघ (शेखावत) की वाहन जत्था रैली देवली पहुंची, शिक्षकों ने किया उत्साहपूर्वक स्वागत 

शिक्षक संघ (शेखावत) की वाहन जत्था रैली देवली पहुंची, शिक्षकों ने किया उत्साहपूर्वक स्वागत 

शिक्षक संघ (शेखावत) के प्रांतीय आह्वान पर आयोजित वाहन जत्था रैली देवली पहुंची, जहां तहसील शाखा देवली के शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक इसका स्वागत किया। 
तहसील अध्यक्ष शिशुपाल चौधरी के नेतृत्व में पेट्रोल पंप चौराहे पर रैली का भव्य स्वागत किया गया। चौधरी ने बताया कि इस वाहन रैली का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों के स्थानांतरण, पदोन्नति, शिक्षक ऐप के अनावश्यक लागू करने और शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ सरकार का ध्यान आकर्षित करना है। पिछले चार दिनों से कोटा संभाग के विभिन्न तहसील मुख्यालयों से होकर गुजर रही यह रैली अब और सशक्त रूप ले रही है। आगामी 27 मई को यह वाहन रैली टोंक से पैदल मार्च में परिवर्तित होगी, जो 2 जून को राजधानी जयपुर में शिक्षकों के विशाल और जुझारू प्रदर्शन के रूप में समापन लेगी। इस रैली का नेतृत्व प्रांतीय सहसंयोजक महावीर मीणा, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक लोदवाल और शिक्षक नेता शकील अहमद व टोंक जिला अध्यक्ष प्रकाश चौधरी कर रहे हैं। शिक्षक संघ (शेखावत) शिक्षकों के हितों के लिए निरंतर संघर्षरत है और इस रैली के माध्यम से सरकार तक अपनी मांगों को दृढ़ता से पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है। इस दौरान तहसील मंत्री कैलाश शर्मा, मनीष चाष्टा, सत्य प्रकाश माहेश्वरी, अरुण माहेश्वरी, शंकर हाड़ा, सुरेश दवाकिया, सूरजमल गुर्जर समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel