देवली उपखंड में कार्यरत हॉर्नबिल बीसलपुर वाइल्डलाइफ नेचर कंजर्वेशन फाउंडेशन द्वारा टोडारायसिंह क्षेत्र में घायल नीलगाय के बच्चे का रेस्क्यू किया गया।
फाउंडेशन के निदेशक दर्शित कुमार शर्मा ने बताया कि टोडारायसिंह में चुंगी नाके के समीप एक नीलगाय के बच्चे को कुत्तों ने नोंच कर घायल कर रखा था जिसकी सूचना भगवान सिंह द्वारा दी गई। सूचना मिलने पर फाउंडेशन के कमल गुर्जर अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल नीलगाय के बच्चे को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया। उन्होंने बताया कि नीलगाय के बच्चे की हालत कमजोर थी और वह सही ढंग से चल भी नहीं पा रहा था। फाउंडेशन की टीम ने उसका प्राथमिक उपचार किया और इलाज की व्यवस्था की जा रही है। पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उसे जंगल में छोड़ा जाएगा ताकि वह अपने प्राकृतिक वातावरण में रह सके।
घायल नीलगाय के बच्चे का रेस्क्यू कर इलाज किया, स्वस्थ होने के बाद उसे जंगल में छोड़ा जाएगा

