Ajay AryaAjay Arya 07-Dec-2025
(624 View)

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का शैक्षिक सम्मेलन बांसवाड़ा में 

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का शैक्षिक सम्मेलन बांसवाड़ा में 

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का दो दिवसीय प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन 19 और 20 दिसंबर को बांसवाड़ा में आयोजित होगा। प्रदेश महामंत्री महेंद्र कुमार लखारा के मार्गदर्शन में पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित हुई।
जिला मंत्री भँवरलाल वैष्णव ने बताया कि इस प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन में टोंक जिले की सात उप शाखाओं मालपुरा, देवली, टोंक, निवाई, टोडारायसिंह, उनियारा और पीपलू से कुल 162 शिक्षक और शिक्षिकाएं सहभागिता करेंगे। जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र कुर्मी ने बताया कि इस सम्बंध में जिला स्तर से पूर्व में ही उप शाखाओं के माध्यम से पंजीयन का कार्य किया जा चुका है। जिला महिला मंत्री ममता शर्मा, कोषाध्यक्ष विमल कुमार विजय, सभाध्यक्ष दुर्गालाल गुर्जर, अतिरिक्त जिला मंत्री लक्ष्मण लाल मीणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश स्वर्णकार, उप सभाध्यक्ष देवकी नंदन गोस्वामी, राजेश कुमार शर्मा एवं संगठन की जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी शिक्षकों से सम्पर्क करके अधिक से को सम्मेलन में  भाग लेने हेतु प्रेरित कर रहे है। 
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel