Ajay AryaAjay Arya 06-Dec-2025
(650 View)

रतनपुरा में 108 श्री रामचरित मानस पाठ की पूर्णाहुति, हरिबोल प्रभात फेरी व कलश यात्रा में  शामिल हुए हजारों श्रद्धालु 

रतनपुरा में 108 श्री रामचरित मानस पाठ की पूर्णाहुति, हरिबोल प्रभात फेरी व कलश यात्रा में  शामिल हुए

नासिरदा से महेंद्र धाकड़ की रिपोर्ट :-
रतनपुरा कॉलोनी (नासिरदा) में ग्रामवासियों द्वारा चतुर्थ अखंड 108 श्री रामचरित मानस पाठ के समापन अवसर पर पूर्णाहुति, हरि बोल रामधुनी प्रभात फेरी, कलश यात्रा, तथा भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के कई गांवों की रामधुनी मंडलियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने ‘राम-नाम’ का जाप करते हुए फेरी में भाग लिया, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। प्रभात फेरी के साथ-साथ ठाकुरजी महाराज की आकर्षक झांकियां भी सजाई गईं, जो पूरे गांव में निकाली गईं। ग्रामीणों ने श्रद्धालुओं का फूल बरसाकर स्वागत किया। रात्रि को भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें स्थानीय भजन मंडलियों और कलाकारों ने प्रस्तुतियां दीं। अखंड रामचरित मानस पाठ की पूर्णाहुति पर परसादी का आयोजन किया गया।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel