देवली उपखंड पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत थानाधिकारी रतन सिंह तंवर ने सड़क सुरक्षा की जानकारी देकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया।
कार्यक्रम के संयोजक सुरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि कांस्टेबल संदीप ने यातायात के नियमों की जानकारी दी। वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करने, मोबाइल का प्रयोग नहीं करने, छात्रों को किसी भी प्रकार के नशे से बचने, बालिकाओं को गरिमा पेटी, पुलिस शिकायत पेटी तथा टोल फ्री नंबरों के प्रयोग की जानकारी दी। इसके साथ ही वर्तमान में चल रहे साइबर ठगी एवं सोशल मीडिया का सावधानी से प्रयोग करने की जानकारी दी। इस अवसर पर थाना अधिकारी ने छात्र-छात्राओं के पुलिस विभाग तथा सड़क सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न जिज्ञासाओ को शांत करते हुए प्रश्नों के जवाब दिए। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ ने अतिथियों का तिरंगा पट्टी पहनाकर स्वागत किया।
सड़क सुरक्षा सप्ताह में पुलिस ने छात्रों को सुरक्षा जानकारी देकर किया जागरूक











