Ajay AryaAjay Arya 09-Nov-2025
(14731 View)

शिव मंदिर छतरी चौराहे पर सोमवार को होगा अन्नकूट महोत्सव

शिव मंदिर छतरी चौराहे पर सोमवार को होगा अन्नकूट महोत्सव

देवली में छतरी चौराहे पर स्थित सार्वजनिक शिव मंदिर में सोमवार 10 नवम्बर को अन्नकूट का भव्य आयोजन किया जाएगा।
आयोजन समिति के प्रेमचंद माली ने बताया कि हाल ही में नगर पालिका द्वारा मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया गया है, इस उपलक्ष में सभी धर्म प्रेमियों द्वारा अन्नकूट का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अन्नकूट कार्यक्रम में करीब 5000 श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी की व्यवस्था की जा रही है। अन्नकूट कार्यक्रम सोमवार को शाम 4:30 बजे से शुरू होकर प्रभु इच्छा तक रहेगा।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel