Ajay AryaAjay Arya 04-Dec-2025
(1296 View)

नहरो में पानी दौड़ते ही किसानों के चेहरों पर छाई खुशी 

नहरो में पानी दौड़ते ही किसानों के चेहरों पर छाई खुशी 

पनवाड़ से महावीर माली की रिर्पोट :-
देवली उपखंड के पनवाड़ ग्राम में गुरुवार को पनवाड़ सागर समिति अध्यक्ष लादूलाल मीणा एवं पंचायत प्रशासक सत्यनारायण माली के नेतृत्व में पनवाड़ सागर की दोनों माइनरों में पानी छोड़ा गया। 
पनवाड़ सागर के अंतर्गत लगभग आधा दर्जन गांव जिसमें पनवाड, सेन्दियावास, बासलक्ष्मणा, नृसिंहपुरा, गोपीपुरा, सिरोही, गांवडी, खेडा, कुशालपुरा को सिंचाई का पानी पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सकेगा जिससे किसान रबी की फसल में अच्छा उत्पादन कर सकेंगे। वर्तमान में पनवाड़ सागर की भराव क्षमता 14 फिट है जो पुरा भरा हुआ है। सिचाई विभाग के अनुसार इससे 3472 बीघा भूमि सिंचित होती है।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel