भारत सरकार द्वारा स्वच्छता और हाइजीन को बढ़ावा देने की पहल को जारी रखते हुए स्वच्छता पखवाड़ा के हिस्से के तौर पर, सीआईएसएफ आरटीसी देवली के बल सदस्यों एवं प्रशिक्षणार्थियों ने देवली बस स्टैंड में सफाई अभियान चलाया।
इस पहल का मकसद आमजन मे सफाई के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना और लोगों में साफ-सफाई के प्रति ज़िम्मेदार व्यवहार को बढ़ावा देना था। अभियान के दौरान बस स्टैंड पर झाड़ू लगाई, वेटिंग एरिया साफ किया, डस्टबिन रखे और कूड़ा हटाया, जिससे आने-जाने वालों के लिए साफ-सुथरा माहौल बना रहा। बल सदस्यों ने यात्रियों को कचरे को अलग-अलग करने, जिम्मेदारी से निपटाने और अपनी सफाई के महत्व के बारे मे जागरूक किया।
सीआईएसएफ बल सदस्यों ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत किया सफाई कार्य










