Ajay AryaAjay Arya 05-Dec-2025
(792 View)

श्री रेगर समाज पेंशनर सेवा समिति ने विद्यालय में ऊनी वस्त्र वितरित किए 

श्री रेगर समाज पेंशनर सेवा समिति ने विद्यालय में ऊनी वस्त्र वितरित किए 

श्री रेगर समाज पेंशनर सेवा समिति देवली की ओर से षुक्रवार को महात्मा गांधी राजकीय विधालय देवली गांव में निर्धन छात्र छात्राओं को स्वेटर -जर्सी वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दामोदर लाल वर्मा, षिक्षक सुरेन्द्र नामा, शंकर लाल मीणा एवं समिति अध्यक्ष मोहनलाल वर्मा, सरलाल वर्मा, चौथमल वर्मा, जमनालाल वर्मा, नाथूलाल वर्मा, रामस्वरूप वर्मा तोला चंद वर्मा आदि उपस्थित थे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel