देवली उपखण्ड के देवली गांव निवासी मोनू रेगर की हत्या के मामले में परिजनों को आर्थिक सहायता एवं दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर रेगर समाज ने जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन गुरुवार को उपखंड अधिकारी रूबी अंसार को दिया गया।
ज्ञापन में बताया कि 30 नवंबर को देवली से सवाई माधोपुर बारात गई हुई थी जहां बस में बैठने के दौरान आरोपियों ने मोनू पुत्र बद्रीलाल रेगर के साथ मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर दिया। इलाज के दौरान 2 दिसंबर की रात्रि में मोनू की मृत्यु हो गई। ज्ञापन में बताया की परिवार में कमाने वाला मोनू इकलौता ही था जिसकी एक पुत्री भी है तथा परिवार में अन्य कमाई का कोई साधन नहीं है। ज्ञापन में मृतक के परिवार को मुख्यमंत्री कोष से 25 लाख की आर्थिक सहायता राशि, परिवार में एक व्यक्ति को संविदा पर नौकरी तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि कार्रवाई नहीं होने पर 5 दिन बाद उपखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन देने में राजबहादुर, शिवराज, भंवरलाल, विजय, शिवराज रेगर, प्रहलाद रेगर, फूलचंद रेगर आदि शामिल थे।
मोनू रेगर हत्याकाण्ड : परिजनों को आर्थिक सहायता एवं दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग










