लखनऊ में आयोजित 19 वीं राष्ट्रीय जंबूरी में भाग लेकर लौटे पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली के 8 स्काउट का विद्यालय में आयोजित समारोह में सम्मान किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरिनारायण वैष्णव, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अरुण शर्मा, स्काउट गाइड के जिला उपाध्यक्ष नवल मंगल, आजीवन सदस्य प्रतिनिधि अंकित जैन डाबर रहे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य वसुधा शर्मा ने की। स्काउट सचिव द्वारका प्रसाद प्रजापति ने जंबूरी और उसके महत्व पर प्रकाश डाला। सहायक सचिव अनिल गौतम ने बताया कि स्काउट ने राज्य का प्रतिनिधित्व किया और विभिन्न प्रतियोगिताओ में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। स्काउटर मुकेश प्रजापति और खेमराज मीणा ने बताया कि टोंक जिले के 16 स्काउट ने जंबूरी में आयोजित 24 प्रतियोगिताओं में से 15 प्रतियोगिताओं में राजस्थान टीम विजेता रही। स्काउट के साथ यूनिट लीडर के रूप में विद्यालय के राजेंद्र सिंह मीणा ने भाग लिया, पूर्व तैयारी हिम्मत सिंह मीणा ने करवाई।
राष्ट्रीय जंबूरी में भाग लेकर लौटे स्काउट का किया सम्मान











