Ajay AryaAjay Arya 15-Jan-2026
(637 View)

क्रय विक्रय सहकारी समिति लि. की साधारण सभा की बैठक 16 जनवरी को

क्रय विक्रय सहकारी समिति लि. की साधारण सभा की बैठक 16 जनवरी को

देवली क्रय विक्रय सहकारी समिति लि. की साधारण सभा की बैठक 16 जनवरी शुकवार को दोपहर 1.15 बजे अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित की जाएगी।
समिति के जनरल मैनेजर रामकेश मीणा ने बताया कि बैठक में गत आम सभा की कार्यवाही की पुष्टि पर विचार, वर्ष 2024-25 के आय-व्यय, व्यापार खाता, लाभ हानि, खाता एंव संतुलन चित्र की पुष्टि पर विचार, वर्ष 2024-25 के आडिट आक्षेपों की पूर्ति पर विचार, वर्ष 2026-27 के प्रस्तावित बजट की पुष्टि पर विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक में अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से रखे जाएंगे। एक घण्टे तक कोरम का अभाव रहने पर स्थगित आम सभा उसी स्थान पर एक घण्टे बाद बुलायी जाएगी तथा ग्राम सेवा सहकारी समितियों में अध्यक्ष के अतिरिक्त यदि कोई अन्य प्रतिनिधित्व करता है तो उसका प्रस्ताव साथ लाना होगा।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel