देवली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में दो आरोपी घनश्याम भील निवासी बीबनवा रोड बूंदी एवं नरेंद्र कुमार मीणा उर्फ राय सिंह निवासी ऊंचा (भीलवाड़ा) को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी दौलत राम गुर्जर ने बताया की तीन दिन पूर्व कासीर ग्राम निवासी सुंदरलाल मीणा की मोटरसाइकिल बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सामने खाद बीज की दुकान के बाहर से अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए तथा संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रखी। थाना प्रभारी ने बताया कि इस दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल लेकर चर्च रोड से जयपुर रोड की ओर जा रहे हैं जो संदिग्ध लग रहे हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर दोनों संदिग्धों को रोका तथा पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए तथा उन्होंने मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मोटरसाइकिल को जब्त किया तथा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है ।
मोटरसाइकिल चोरी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार










