Ajay AryaAjay Arya 16-Jan-2026
(124 View)

माँ श्रीयादे जन्मोत्सव जयन्ती 20 जनवरी को, विधायकों को दिया निमंत्रण

माँ श्रीयादे जन्मोत्सव जयन्ती 20 जनवरी को, विधायकों को दिया निमंत्रण

श्री यादें प्रजापति सेवा समिति देवली एवं प्रजापति नवयुवक मण्डल के तत्वाधान में 20 जनवरी मंगलवार को छात्रावास में माँ श्रीयादे जन्मोत्सव जयन्ती का आयोजन किया जा रहा है।  
समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष धनराज प्रजापत ने बताया कि श्रीयादे माता जन्मोत्सव पर मुख्य अतिथि विधायक राजेंद्र गुर्जर को निमंत्रण दिया व पोस्टर विमाचन करवाया तथा विशिष्ट अतिथि विधायक गोपीचंद मीणा को भी निमंत्रण दिया गया। इस मौके पर छात्रावास अध्यक्ष फूलचंद प्रजापत, कैलाश, रामदेव, खाना राम, समैत समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel