Ajay AryaAjay Arya 17-Jan-2026
(90 View)

किसानों को जैविक एवं प्राकृतिक खेती के बारे में प्रशिक्षण दिया 

किसानों को जैविक एवं प्राकृतिक खेती के बारे में प्रशिक्षण दिया 

देवली उपखंड की ग्राम पंचायत पनवाड़ में किसानों को जैविक एवं प्राकृतिक खेती के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। 
ग्राम पंचायत प्रशासक सत्यनारायण माली ने बताया कि सहायक कृषि अधिकारी नरेंद्र कुमार मीणा के साथ कृषि अधिकारी मनोज कुमार मीणा ने किसानों को सरसों फसल का रकबा बढ़ाने, उन्नत खेती करके उपज बढ़ाने तथा कीटनाषक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। कृषि से संबंधित तारजाली, पाइप सब्सिडी एवं उद्यान विभाग की ओर से फव्वारा सिस्टम सब्सिडी, फार्म पोंड कृषि यंत्र के लिए भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान लगभग 60 किसानों को कृषि विभाग से जो योजना चल रही है उसके बारे में बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान पूर्व सरपंच शिवराज माली, समाज सेवी महावीर प्रसाद माली, शहिद, बालू अजमेरा, प्रभु माली, भारत सिंह, ओमप्रकाश खाती सहित कई किसान मौजूद रहे।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel