Ajay AryaAjay Arya 17-Jan-2026
(438 View)

डीएसटी टीम की बड़ी कार्यवाही, पुलिस ने बरामद की बारूद व अवैध हथियारों के पुर्जे 

डीएसटी टीम की बड़ी कार्यवाही, पुलिस ने बरामद की बारूद व अवैध हथियारों के पुर्जे 

देवली पुलिस ने शहर के पटवा बाजार स्थित खराद की दुकान से भारी मात्रा में बारूद, तलवारें एवं अवैध हथियारों के पुर्जे बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी राजू लूहार को अवैध आग्नेयास्त्र की गैर कानूनी तरीके से मरम्मत व अवैध विस्फोटक पदार्थ विक्रय के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा द्वारा अवैध आग्नेयास्त्र व विस्फोटक पदार्थ के संधारण व विक्रय की गैर कानूनी गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु दिए गए निर्देशों पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव टोंक एवं पुष्पेंद्र सिंह सोलंकी मालपुरा तथा पुलिस उप अधीक्षक देवली हेमराज मुंड के निर्देशन में देवली पुलिस थाना अधिकारी दौलतराम गुर्जर व डीएसटी प्रभारी टोंक उप निरीक्षक ओमप्रकाश के नेतृत्व में इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि डीएसटी प्रभारी को विश्वसनीय सूचना प्राप्त होने पर आरोपी की दुकान पर तलाशी ली गई तो 21 किलो 670 ग्राम बारूद, 27 बंदूक के लोहे के घोड़े, 165 मक्खी (एक नाली दो नाली), 860 बंदूक टोपियां, 34 लोहे की प्लेट, 23 कंबानी, 3 बंदूक की नालें, 6 तलवारें म्यान सहित, अवैध हथियारों के काम में प्रयुक्त औजार एवं 303470 रुपए की नकदी बरामद की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी द्वारा उक्त सामग्री के रखने एवं विक्रय करने हेतु कोई लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किए जाने पर समस्त सामग्री को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
समाचार से संबंधित वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए यूट्यूब लिंक पर क्लिक कीजिए👇



Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel