Ajay AryaAjay Arya 25-Jan-2026
(1179 View)

मानव सेवा संकल्प संस्थान ने किया वरिष्ठ नागरिकों का अभिनन्दन 

मानव सेवा संकल्प संस्थान ने किया वरिष्ठ नागरिकों का अभिनन्दन 

देवली के जगदीश धाम में रविवार को मानव सेवा संकल्प संस्थान के तत्वाधान मे आयोजित समारोह में नगर के 50 वरिष्ठ नागरिकों का अभिनंदन किया गया। 
समारोह में मुख्य अतिथि उपजिला कलेक्टर रूबी अंसार, विशिष्ट अतिथि उप पुलिस अधीक्षक हेमराज चौधरी एवं अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष प्रेमचन्द्र शर्मा ने की। कार्यक्रम का शुभारम्भा मंच पर आसीन अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर माला एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों का स्वागत माला, साफा एवं शॉल देकर किया गया। संस्थान के महामंत्री अशोक कुमार दूबे ने संस्था के उद्देश्य  एवं गतिविधियों पर प्रकाश डाला। समारोह में संस्था के संरक्षक के.आर. कमलेश ने विचार प्रस्तुत किए। समारोह में अतिथियों द्वारा शहर के वरिष्ठ नागरिकों को शॉल, माला एवं अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रमेष जिंदल, राजेंद्र कुमार शर्मा, राजकुमार कोठारी, नेमकुमार सुराणा, बद्रीलाल चौधरी समैत शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel